सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जनपद के थाना अचलगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हड़हा निवासी राजकुमार तिवारी ने सही इंसाफ न मिलने पर एसपी के यहां दोबारा शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके नाती को 5 दिसंबर की घटना के अनुसार मुंबई से आया ऋषि पांडे ने गोविंद पांडे की हत्या इरादे से बर्थडे मनाने के बहाने खेत में ले जाकर चाकुओं से हमला किया था।जिसके अंतर्गत थाना अचलगंज ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हल्की धाराओं में FIR दर्ज की है और न ही कोई मेडिकल कराया है जिसको राजकुमार के नाती गोविंद पांडे को पीडी नगर स्थित सियाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था एक ही दिन के बाद विपक्ष के लोग यानी ऋषि पांडे जिसने गोविंद पांडे को हत्या का इरादे से ले जाकर पेट में चाकू घोप दिया था।
उन्हीं के घर वालों ने सियाराम हॉस्पिटल वालों से इलाज करने से मना कर दिया फिर पीड़ित राजकुमार ने घायल नाती गोविंद पांडे को उन्नाव कोतवाली के सामने एक निजी अस्पताल में भर्ती है जबकि अभी तक ऋषि पांडे पुलिस के पकड़ से बाहर है और थाना अचलगंज ने हल्की धाराओं को लगाकर चला कर दिया जैसे 276 / 2023 /324 आईपीएस के तहत लगाया जबकि पीड़ित की नाती गोविंद पांडे को ऋषि पांडे ने चाकुओं से कई बार हमला किया अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं प्रशासन के कान में जू नहीं रेंग रहा है जब कि पीड़ित राजकुमार अपने घायल नाती गोविंद पांडे को बचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं उनका कहना है कि हमने इस बच्चे को बचपन से पाला है जबकि इसकी मां बचपन में ही स्वर्गवासी हो गई थी जब से हम लोग गोविंद पांडे की देखरेख कर रहे हैं मगर अचलगंज थाने की पुलिस मेरे साथ कोई भी इंसाफ नहीं कर रही है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और अभी तक मेरे नाती गोविंद पांडे के पास पुलिस नहीं आई आखिर क्या वजह है क्या इंसाफ नहीं मिलेगा यह सोचकर आज दोबारा पीड़ित राजकुमार एसपी के दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।