संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना वजीरगंज, वादिनि पीड़िता ने बताया कि मेरा इलाज ,के ,जी,एम,यूं, मानसिक चिकित्सालय विभाग से, मोबाइल में चार्जिंग ना होने के कारण, सत्यम व उसके दो साथी ने मुझे वेगनार गाड़ी में बैठा लिया, इन लोगों ने जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिला दिया, गाड़ी में तीन लोगों ने मेरे साथ गलत काम किया, करने के बाद मुझे मुंशी पुलिया इंदिरा नगर में, मुझे छोड़कर चले गये, आरोपी 1 सत्यम मिश्रा, नि0 रहीमनगर अंडा मार्केट सीतापुर रोड,2 सुहैल,नि0 शाही खराद खाना विक्टोरिया महल थाना बाजारखाला,3 असलम,नि0 सुन्नी स्कूल टुलियागंज थाना बाजारखाला, को गिरफ्तार किया, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना वजीरगंज निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा,के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर,म0 न्यायालय भेजा जा रहा है,