सचिन पाण्डेय
उन्नाव/बांगरमऊ।घटना 31/10/2023 की है पीड़ित अर्जुन कुमार को बांगरमऊ थाने से इंसाफ न मिलने पर एसपी उन्नाव को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि बांगरमऊ थाना क्षेत्र के ग्राम भिखारीपुर रूल्ल के पास गैस एजेंसी से अरविंद कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी ग्राम चीतेपुर थाना बांगरमऊ गैस लेकर मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था अचानक हरियाली पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था तभी सामने से तेज रफ्तार वाला लापरवाही के चलते पिकअप संख्या UP, 78 FT, 7323 अवैध रूप से भूसा लेकर जा रहा है बगैर हारन दिए हमारी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें पीड़ित अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसे राहगीरों ने बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती कराया बांगरमऊ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां 7 दिन तक भर्ती रहा और उसका इलाज चला प्रार्थी आज भी दवा के सहारे चल रहा है और बांगरमऊ थाने से पिकअप छोड़ दिया गया प्रार्थी दर-दर भटक रहा है और पीड़ित अर्जुन ने विधायक बांगरमऊ से न्याय की गुहार लगाई मगर उसे इंसाफ नहीं मिला इसलिए आज एसपी के दरबार में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई।