उन्नाव।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति में तहसील हसनगंज में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मौजूद पीड़ितों की समस्याएं व शिकायती सुनी गई।
समाधान दिवस के अवसर पर तहसील हसनगंज में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की कुल 127,पुलिस सम्बंधित कुल 47,विकास विभाग की कुल 45,विद्युत विभाग की 38,पूर्ति विभाग की 32 सहित अन्य विभागों की 48 शिकायतों व समस्याओं का अनुस्रवण किया गया।
इस अवसर पर कुल 337 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 24 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वही मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने अन्य बाकी शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण कर के रिपोर्ट लगाने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का भी आदेश भी डीएम महोदया ने संबंधित अधिकारियों को दिया
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 13 महिला लाभार्थियों को गैस चूल्हा व गैस सिलेंडर तथा मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्यपालन हेतु 10 लाभार्थियों को दवाइयां और अक्सीजन पॉडर का वितरण किया गया
तहसील दिवस के अवसर पर तहसील हसनगंज में डीएम अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा तथा अन्य विभागों के अधिकारी गण मौके पर मौजूद रहे।