उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

वरिष्ठ अधिवक्ता फारूक अहमद मेहनत लाई रंग, बेहटा मुजावर नवनिर्मित थाने का एसपी ने किया उद्घाटन

उन्नाव।तहसील क्षेत्र के ग्राम बेहटा मुजावर में नवनिर्मित थाने का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने किया। इस मौके पर थाने के सिपाहियों द्वारा परेड कर सलामी भी दी गई।
मालूम हो की तहसील क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर आंबापारा (कुर्मिन खेड़ा) निवासी उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा यश भारती सम्मान से सम्मानित प्रमुख समाजसेवी फारूक अहमद एडवोकेट ने ग्राम बेहटा मुजावर की पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर नया थाना बनाए जाने के लिए वर्ष 2014 में उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में एक जनहित याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एसएस चौहान व अनन्त कुमार की डबल बेंच ने 2016 में नया थाना बनाए जाने का आदेश पारित किया था। न्यायालय के आदेश के बाद भी जब इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो फारूक अहमद एडवोकेट ने अवमानना याचिका दायर की। नोटिस जारी होने के बाद वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री ने थाना बनाए जाने का निर्णय लिया। उसके बाद 20 लाख की टोकन धनराशि भी जारी कर दी गई। 8 दिसंबर 2017 को उत्तर प्रदेश सरकार के आश्वासन के बाद अवमानना निस्तारित हुई। इसके बावजूद कोई कार्यवाही न होने पर पुनः 2018 में दूसरी जनहित याचिका दायर की गई। 11 नवंबर 2019 को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर व आलोक माथुर की बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार को सख्त निर्देश दिया कि क्यों न प्रमुख सचिव गृह व अन्य दोषी अधिकारियों के विरुद्ध बेहटा में थाना न बनाये जाने के लिए अवमानना कि कार्यवाही की जाए। जिसके अनुपालन में 13 नवंबर 2019 को थाना की स्वीकृति उत्तर प्रदेश सरकार ने दे दी। 14 नवंबर 2019 को 45 पुलिस कर्मियों की तैनाती कर थाना संचालित कर दिया गया। इसके बाद जनवरी 2020 में फारूक अहमद द्वारा तीसरी जनहित याचिका दायर की गई जिसमें उच्च न्यायालय के सख्त निर्देशों के बाद 29 जनवरी 2020 को 6 करोड़ 3 लाख की धनराशि थाने की बिल्डिंग बनाने के लिए अवमुक्त कर दी गई। इसके बाद नए थाने की बिल्डिंग बन गई जिसका आज पुलिस अधीक्षक द्वारा उद्घाटन किया गया। पुलिस आवास बनाए जाने की मांग न्यायालय में विचाराधीन है। आज नवनिर्मित थाने के उद्घाटन के मौके पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक श्रीकांत कटियार, फारूक अहमद एडवोकेट, अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह, उप जिलाधिकारी शुभम यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद, ब्लॉक प्रमुख पति विवेक पटेल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम सुमेर सिंह, सैयद सगीरुल हसन, रघुनाथ मिश्रा एडवोकेट, मोनू सिंह,समाजसेवी फजलुर्रहमान, नदीम अली, नजर अहमद, सफीउल्लाह, इकराम अली, राघवेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button