रायबरेली।कटका क्लब सामाजिक संस्था व सत्य क्रांति पार्टी एव राष्ट्रीय कोरी समाज के संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारिकागंज चौकी अंतर्गत बढ़ रहे दिन पर दिन अपराध एवं हमले के संबंध में पुलिस अधीक्षक की गैर मौजूदगी में अपर सिटी मजिस्ट्रेट संजीव यादव को धरना प्रदर्शन कर संयुक्त रूप से ज्ञापन सोपा गया ।
इस मौके पर उपस्थित कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि थाना गोंसाईगंज क्षेत्र के अन्तर्गत द्वारिकागंज चौकी में दिन प्रतिदिन अपराध एवं हमले की घटनाएं निरन्तर बढ़ती जा रही है एक माह के अन्दर तीन बड़ी वारदात सामने आयी, जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी त्वरित कार्यवाही नहीं की गई है वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में अपराधी एवं माफियाओं के हौसले बुलन्द है। जिससे आमजनमानस में डर का भय है। संयुक्त मोर्चा की तरफ से मांग की गई है पुलिस प्रशासन की गश्त को बढ़ाया जाए व बड़ी बाजारों में सी०सी०टी०वी० कैमरा लगवाया जाए।
इस मौके पर उपस्थित सत्य क्रांति पार्टी के मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा कि हो रहे अपराध एव जमीनी विवाद हमले के विरूद्ध तत्काल जागरूकता अभियान चलाया जाय जिससे इन घटनाओं में कमी आये, शाम के समय शराब के ठेके के पास पुलिस प्रशासन की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित किया जाय , अवैध पेड़ कटान पर तत्काल रोक लगायी जाए।
राष्ट्रीय कोरी समाज जिलाध्यक्ष पप्पू कोरी ने कहा कि जिस तरीके क्षेत्र में जिस तरह से घटनाएं बढ़ रही है और अपराधी के हौसले प्रतिदिन बढ़ते चले जा रहे हैं, अगर इस तरह से पुलिस व्यवस्था रही तो आने वाले समय में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
इस मौके पर उपस्थित सुधीर यादव,जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, विपिन वर्मा , रामशरण पूर्व प्रधान ,राजकुमार , कालिका प्रसाद पाल , सभाजीत आदि लोग उपस्थिति रहे।