
उन्नाव।विकास भवन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उक्त बैठक में विभाग द्वारा निर्धारित एजेण्डा जैसे नैफेड द्वारा आपूर्ति पोषाहार, हॉटकुक्ड मील योजना, एन0आर0एल0एम0 द्वारा उत्पादित पोषाहार, सैम बच्चे के पोषण स्तर में सुधार, पोषण ट्रैकर, कायाकल्प, एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के गोद लिये गये अधिकारियों के भ्रमण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी।
जिला पोषण समिति की बैठक में नैफेड द्वारा आपूर्ति पोषाहार की समीक्षा की गयी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि
1.पोषाहार उत्पादन इकाई द्वारा बैकलाग पोषाहार की आपूर्ति परियोजना पर की जा रही है आपूति से पहले उसकी सूचना डी.सी. एन.आर.एल.एम. तथा जिला विकास अधिकारी को अवश्य दें तत्पश्चात् ही वितरण करें।
- वितरण किये जाने वाले केन्द्रों की एक सूची सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारी को अवश्य उपलब्ध करायें।
- वितरण जिस माह शुरू किया जा रहा है उसी माह समाप्त किया जाय अर्थात् वितरण माह की प्रथम तारीख से माह की अन्तिम तारीख तक पूर्ण कर लिया जाय।
- पोषाहार उत्पादन ईकाई द्वारा केन्द्रों पर पोषाहार वितरण हेतु तैयार किये गये रूट चार्ट को बाल विकास परियोजना अधिकारी/विकास खण्ड अधिकारी अवश्य चेक करलें तथा प्रतिदिन 20 केन्द्रों पर वितरण अवश्य करें।
हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय परिसर एवं प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर परिधि में संचालित तथा प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर की परिधि से अधिक दूरी पर संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3-6 वर्ष के बच्चों हेतु पका-पकाया भोजन बनाये जाने की व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गयी तथा योजना से सम्बन्धित विभागों को उक्त कार्य के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये तथा साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी को नॉन को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्दों में खाना बनाये जाने हेतु क्रय किये जाने वाले गैस सिलेण्डर के कनेक्शन की डिमांड के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को मांग पत्र भेजने के भी निर्देश दिये गये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह अक्टूबर में 2023 में एन0आर0सी0 में कुल भर्ती कराए गए 25 बच्चों में 19 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 03 आर0बी0एस0के0 एवं 03 बच्चे ओ0पी0डी0 से भर्ती कराए गए हैं। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी, एफ-84, पुरवा तथा नवाबगंज के द्वारा एन.आर.सी. में एक भी बच्चा भर्ती न करायें जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी।
पोषण ट्रैकर की फीडिंग में जनपद उन्नाव में मीजरिंग इफिसिएन्सी, ग्रह भ्रमण एवं मोबाइल वेरीफिकेशन में प्रथम स्थान आने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।