देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 15.10.2023 को वादी चन्दन लाल पुत्र सूरजबली निवासी ग्राम अल्लीपुर टंडवा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई, ने तहरीरी सूचना दी कि उसके पुत्र मंजेश की शादी बिट्टो देवी पुत्र जगनाथ निवासी गौरिया कलां थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव के साथ की थी । पुत्र के ससुरालीजनों द्वारा पत्नी को विदा न करने तथा ससुरालीजनों द्वारा अत्यधिक दबाव बनाये जाने के कारण उसके पुत्र ने दिनांक 02.10.2023 को ससुराल में जाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 207/23 धारा 34/306/506 भादवि में पंजीकृत किया गया।
दिनांक 27.10.2023 को उ0नि0 रोहित कुमार पाण्डेय मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित आरोपी 1. कौशल्या पत्नी जगुनाथ उम्र करीब 45 वर्ष 2. छोटे लाल पुत्र जगुनाथ उम्र करीब 22 वर्ष3. विट्टो पुत्री जगुनाथ उम्र करीब 21 वर्ष निवासी गौरिया कला थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव को गौरिया कला अंडरपास से गिरफ्तार किया गया।