अयोध्या | उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को जानकारी दी कि अयोध्या में श्री राम मंदिर क्षेत्र के पास की सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।
अगर मानकों के उल्लंघन की आपत्ति आएगी तो जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर परिसर के आसपास की शराब की दुकानों को सरकार ने हटवा दिया है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 10 जून तक रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। दीपक सिंह ने कानपुर में बंद उद्योगों के बारे में आंकड़े मांगे। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जो जवाब रखा वह वर्ष 2021 में दिए गए जवाब से भिन्न था।