
लखनऊ, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 18 दिन बाद फिर लखनऊ आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री राजधानी लखनऊ के साथ ही कानपुर देहात का दौरा करेंगे। वह लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इंवेस्टर्स समिट 3.0 की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के बाद दोपहर लगभग 1:45 बजे प्रधानमंत्री कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे। कानपुर देहात में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में उनका जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।