मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा नेता उमाशंकर सिंह की मांग पर ये घोषणा की। विधायक निधि बढ़ाने की घोषणा करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार पूरी मजबूती के साथ 25 करोड़ जनता के हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।
विधान सभा के माननीय सदस्यों की इच्छा के अनुरूप,हम लोग विधायक निधि को बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये करने की घोषणा कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले की नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी सराहना की और उन्होंने सदन के सभी सदस्यों को बधाई दी।