सचिन पाण्डेय
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा तीन वांछित चोरों को चोरी का सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 11.10.2023 को उ0नि0 हरिनिवास शर्मा मय हमारह फोर्स द्वारा थाना गंगाघाट पर पंजीकृत मु0अ0स0 604/2023 धारा 457/380 IPC से संबन्धित अभियुक्तगण 1. शुभम उर्फ खरे पुत्र उमेश निवासी गंगानगर सुन्दर बगिया थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष, 2. फैसल खान पुत्र स्व0 मो0 इकबाल निवासी मकइइया ताल पुलिस चौकी बिन्दानगर के पीछे थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष 3. शाहरुख पुत्र सहाबुद्दीन निवासी ग्वाल टोली मकबरा थाना ग्वाल टोली जनपद कानपुर नगर व हाल पता मकइया ताल पुलिस चौकी बिन्दानगर के पीछे थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को कब्जे से चोरी के दो गठ्ठर (झाल) कपडे, 02 इन्वर्टर, 01 एक्जास्ट फैन, 01 बैटरा बरामद कर पोनी रोड अवस्थी फार्म के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।