उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

इंजन चोरी करने तीन शातिर चोर गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त ऑटो अवैध तमंचा व चोरी किया गया इंजन पंपसेट बरामद

देवेन्द्र तिवारी

उन्नाव।थाना अचलगंज पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को चोरी के एक अदद इंजन पंपसेट, एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक अदद ऑटो बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 04.10.2023 को उ0नि0 रवि शंकर मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा थाना अचलगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 215/23 धारा 379 भा0द0वि0 से संबन्धित आरोपी 1. सोहित राजपूत पुत्र बालचन्द उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम पौनी थाना गंगाघाट उन्नाव 2. मोहित राजपूत पुत्र जगदीश उम्र 21 वर्ष नि0 ग्राम शोभाखेडा थाना अचलगंज उन्नाव 3. नदीम पुत्र इकलाक उम्र 20 वर्ष नि0 मोहल्ला जमीसराय कस्बा व थाना सफीपुर जनपद उन्नाव को आजाद मार्ग चौराहा से चोरी गये इंजन पम्प व घटना में शामिल आटो रिक्शा नं0 UP 35AT 8782 के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी सोहित राजपूत पुत्र बालचन्द उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम पौनी थाना गंगाघाट उन्नाव के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 220/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button