देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा दो युवकों को चोरी के दो अदद मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 05.10.2023 को उ0नि0 गया प्रसाद रमन मय हमराह फोर्स द्वारा गंगाघाट रेलवेस्टेशन के पास से 1. आरिफ पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला गोताखोर (मोहम्मद नगर थाना शुक्लागंज गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र 23 वर्ष 2. शमीम पुत्र दिलदार निवासी गोताखोर (मोहम्मद नगर थाना शुक्लागंज गंगाघाट जपनद उन्नाव उम्र 22 वर्ष को चोरी के दो अदद मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 588/2023 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत किया गया।