सचिन पाण्डेय
उन्नाव।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन हुआ सख्त,9 अक्टूबर को जनपद में आ रहे है मुख्यमंत्री।
दिनांक 9 अक्टूबर को बीघापुर के डौडिया खेड़ा में राजा राव राम बक्श सिंह के प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे सूबे के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के कार्यक्रम को लेकर ज़िला प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्यक्रम स्थल पर काम चालू कर दिया है जहां पर सोना खुदाई का कार्य चला रहा उसी के 50 मी पर साफ सफाई अभियान जोरो से चालू है और मंदिर के उत्तर दिशा में हेलीपैड बना दिया गया है और वहीं से लगभग तीन साढे तीन सौ मीटर की दूरी पर संबोधित करने वाली जनसभा का कार्यक्रम साफ-सफाई वह टेंट आदि लगाए जा रहे हैं।
अब तो यह क्लीन हो गया है की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन निश्चित है और डौंडिया खेड़ा के लिए क्या सौगात मिलेगी यह तो 9 तारीख को ही पता चलेगा।
प्रशासन में एसडीएम क्षितिज द्विवेदी और खण्ड विकास अधिकारी संध्या रानी और पुलिस प्रशासन सीओ माया राय और बैसवारा समिति के सदस्य गण कमल सिंह आदि गांव के वह बाहर के सैकड़ो लोगआदि उपस्थित रहे।