लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को पारा के नरपतखेड़ा क्षेत्र में तीन अवैध निर्माण को सील किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि उपरोक्त तीनों आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के लिए आज सहायक अभियंता संजय जिंदल के नेतृत्व में अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार और विपिन राय द्वारा प्राधिकरण की पुलिस बल व क्षेत्रीय थाना पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थल को सील कर दिया गया।