उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेहरदोई

खेत से गन्ना तोड़ने पर की थी 15 वर्षीय युवक की हत्या, ऑपरेशन दृष्टि के माध्यम से पुलिस के हाथ लगा हत्यारा

हरदोई।15 वर्षीय किशोर के सनसनीखेज मर्डर की घटना का सफल अनावरण, थाना मझिला पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

दिनांक 26.09.2023 को थाना मझिला क्षेत्रांतर्गत एक 15वर्षीय किशोर मुकेश पुत्र रामबचन निवासी ग्राम नई बस्ती मजरा पारा थाना मझिला की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गयी थी, मृतक किशोर का शव गांव के बाहर शहाबुद्दीन के गन्ने के खेत में पड़ा मिला था, जिसके संबंध में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 414/23 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण घटनास्थल किया गया एवं हत्या की इस सनसनीखेज घटना के सफल अनावरण हेतु 03 टीमों को गठित कर लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से वैज्ञानिक पद्धति, पतारसी सुरागरसी, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की गयी साथ ही पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन दृष्टि के अनुपालन में थाना मझिला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगवाये गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने के निर्देश दिये गए। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत व्यापारियों एवं संभ्रात व्यक्तियों के साथ गोष्ठी के दौरान उनको प्रेरित कर घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सुनसान व आपराधिक दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे है एवं पूर्व से स्थापित सीसीटीवी कैमरों को सही कराकर उनका पुनर्व्यवस्थापन कराया जा रहा है जिसके क्रम में थाना मझिला क्षेत्र में भी दिनांक 29.07.2023/27.08.2023 को जन सेवा केन्द्र, करावा, के बाहर 03 सीसीटीवी कैमरों को लगवाया गया एवं पूर्व से लगे सीसीटीवी कैमरों का पुनर्व्यवस्थापन कराया गया।

पुलिस टीम द्वारा हत्यारोपी के संबंध में गहनता से जांच / पूछताछ की जा रही थी, इसी क्रम में इस्माइल नामक युवक का नाम प्रकाश में आया तो उक्त घटना के संबंध में इस्माइल के परिजनों द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन वह गांव में मौजूद नहीं था किंतु पुलिस टीम द्वारा इस्माइल के संबंध में पतारसी-सुरागरसी व जनसेवा केन्द्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया तो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से अहम जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त इस्माइल हत्या की घटना वाले दिन गांव के करावा बाजार में मौजूद था। जिसके संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मुखबिर मामूर किये गए जिसके फलस्वरुप अभियुक्त इस्माइल की हत्यारोपी के रूप में पहचान कर उक्त जटिल घटना का अनवारण करने के साथ-साथ अभियुक्त को आज दिनांक 29.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पारा तिराहे के निकट से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण- पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि मृतक मुकेश द्वारा पूर्व में अभियुक्त इस्माइल के गन्ने खेत से गन्ना तोड़ लिया गया था, जिसके संबंध में अभियुक्त ने इसका विरोध किया था एवं चेतवानी दी गयी कि पुनः खेत से गन्ना तोड़ने पर जान से मार दूंगा। दिनांक 26.09.2023 को मुकेश, इस्माइल के खेत से दोबारा गन्ना तोड़ने पहुंच गया जहां मुकेश को गन्ना तोडते हुए देख अभियुक्त इस्माइल द्वारा जान से मारने की नियत से मुकेश के सिर पर बांके से प्रहार किया गया, जिसमें मुकेश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। अभियुक्त ने बांके (आलाकत्ल) को वहीं गन्ने के खेत में छिपा दिया था जिसे पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशादेही पर गन्ने के खेत से बरामद किया गया। अभियुक्त को उसकी जुर्म व धाराओं से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा घटना के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को प्रोत्साहन हेतु 10,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button