सचिन पाण्डेय
उन्नाव। अजगैन सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है की अपना बिजली का बिल प्रति माह जमा करना सुनिश्चित करें। उपखंड अजगैन से संबंधित अजगैन पावर हाउस में विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 32465 है जिसमे प्रतिमाह सिर्फ 2210 सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल जमा किया जाता है जो 6.8 % है इसी प्रकार सोहरामऊ पावर हाउस में 5354 उपभोगता है।जिसमे प्रतिमाह सिर्फ 725 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल जमा किया जाता है जो की 13.53% है इस प्रकार उपखंड अजगैन के अंतर्गत उपभोक्ताओं की कुल संख्या 37819 है जिसमें से विद्युत बिल जमा करने वालों उपभोक्ताओं की संख्या 2935 है जो 7.7 % है इस प्रकार विद्युत बिल जमा करने वालों उपभोक्ताओं की संख्या बहुत ही कम है ।वहीं उपखण्ड अधिकारी अजगैन उन्नाव रुद्र प्रताप ने सभी विद्युत सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील आग्रह किया है कि अपना विद्युत बिल प्रतिमाह समय से जमा करें जिससे क्षेत्र की लाइनों का उच्चीकरण एवं परिवर्तक की क्षमता वृद्धि एवम अन्य कार्य कराया जा सके राष्ट हित में बिजली बचाएं विद्युत बल्ब की जगह एलईडी लगाए।