मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के हर जिले में अवैध पार्किंग व वाहन स्टैंड खत्म के लिए अधिकारियों से फील्ड में उतरकर विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। अवैध पार्किंग व स्टैंड संचालकों के विरुद्ध गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अवैध वाहन स्टैंड व पार्किंग संचालकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है। आज टीम-09 के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियाें को फील्ड में जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में उतरें। शासन स्तर के विभागीय अधिकारी जिलों में जाकर जांच करें।