ग्रेटर नोएडा । बृहस्पतिवार दोपहर जेवर स्थित जहांगीरपुर कस्बे में एक 14 साल की किशोरी के छेड़छाड़ से तंग आकर खुदकुशी का मामला सामने आया है। वही किशोरी के पिता-पुत्र नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे थे। कि उनके पड़ोस में रहने वाला बादल उनकी बेटी से मोबाइल नंबर मांगता है। उक्त आरोपी रास्ते में आते-जाते वक्त भी छेड़छाड़ करता है। तभी पिता-पुत्र को सूचना मिली कि बेटी ने फंदा लगाकर जान दे दी है। वही परिजनों ने पड़ोसी मनचले की छेड़छाड़ से तंग आकर बेटी के जान देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
वही परिजनों का आरोप है कि पुलिस के ठोस कार्रवाई न करने से आरोपी का हौसला बढ़ गया और बुधवार आधी रात को लगभग 12 बजे पीड़िता के घर पहुंच गया। आरोपी ने एक बार फिर पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगा। नाबालिग के विरोध करने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गया। वही बृहस्पतिवार को किशोरी के पिता-पुत्र दोबारा रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे थे।
वही पुलिस का कहना है कि युवक और किशोरी एक दूसरे के संपर्क में थे। इस मामले में मेडिकल बोर्ड गठित कर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।