वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का सच सामने लाने के लिए अदालत के आदेश पर शनिवार सुबह आठ बजे से सभी पक्षों की मौजूदगी में सर्वे की कार्यवाही शुरू होगी। सर्वे की कार्यवाही से पहले शुक्रवार को एसीपी चेतगंज कार्यालय में पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने अधिवक्ता आयुक्त की मौजूदगी में हिंदू व मुस्लिम पक्ष के बीच बैठक की।
सिविल जल सीनियर डिवीजन की अदालत के आदेश के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने धर्म गुरुओं और दोनों पक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि सभी पक्षकारों ने आश्वासन दिया है कि कमीशन की कार्रवाई में सहयोग किया जाएगा। डीएम ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे सर्वे कमीशन की कार्यवाही अधिवक्ता आयुक्त के द्वारा की जाएगी।
अदालत के आदेश के बाद बाद अधिवक्ता आयुक्त ने कमीशन की कार्यवाही को 17 मई से पहले पूरा करने का दावा किया है। ऐसे में चार से पांच दिन की कमीशन की कार्यवाही में ज्ञानवापी परिसर की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के जरिए रिपोर्ट तैयार होगी।