
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने काशी की जमकर तारीफ की। काशी की तारीफ करते हुए योगी ने साफ तौर पर कहा कि चाहे व्यक्ति कहीं से यहां आता हो, लेकिन जो यहां आता है वह काशीवासी ही बनकर रह जाता है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोशी को उसके पुराने काया को बनाए रखते हुए एक नए कलेवर के रूप में दुनिया के सामने पेश किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 2 महीनों के दौरान 2 देशों के प्रमुख काशी दौरे पर पहुंचे थे।
अपनी बात को बढ़ाते हुए योगी ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री और मॉरीशस के के प्रधानमंत्री यहां पहुंचे थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 8 सालों के दौरान कई राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष काशी पहुंच चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि काशी में विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए हैं और यहां की परंपरा को देखकर अभिभूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहां की परंपरा, यहां की संस्कृति, यहां की गलियां, यहां की विद्वता, काशी के रंग, रूप, यहां की बोली और भाषा लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है।