फतेहपुर। जिले में सिपाही सतेंद्र सिंह व धीरज यादव कोबरा गस्त में ग्राम गौरी अरंज के पास पहुंचे थे कि तभी सूचना मिली की जरारा झाल निचली राम गंगा नहर पुल से लगभग 500 मीटर दूर नहर की पटरी के किनारे खेत में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंचे दोनों सिपाहियों ने पाया कि एक वृद्ध व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है, उसको पानी के छींट मार कर मुंह धुलाया व पानी पिलाया। होश में आने पर पूछा तो अपना नाम सावल प्रसाद पुत्र गोकुल निवासी केवटरा मजरा बेता थाना बकेवर बताया।
परिजन मोहनलाल पुत्र सावल को बुलाकर सुपुर्द किया गया। बेटे ने बताया की इनकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है। दोपहर से ही घर से गायब थे। पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य की ग्रामीणों द्वारा दोनों सिपाहियों की सराहना की गई।