एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और महाराष्ट्र के पर्यवरण मंत्री आदित्य ठाकरे दोनों ने अपने- अपने अयोध्या दौरे की घोषणा कर चुके है. बता दें कि जून के महीने में आदित्य ठाकरे अयोध्या में रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे. वहीं 5 जून को खुद राज ठाकरे भी अयोध्या आने वाले हैं. ऐसे में श्रीराम की नगरी अयोध्या में शिवसैनिकों ने पहले से ही आदित्य ठाकरे के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं. हाल में शिवसेना द्वारा लगाए गए एक पोस्टर में लिखा गया है, ‘असली आ रहा है नकली से सावधान! जय श्रीराम’. शिवसेना द्वारा लगाए गए पोस्टर फिलहाल शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं | शिवसेना और एमएनएस के बीच हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है |
इससे पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने को कहा है. इसी कड़ी में शनिवार को बहराइच जिले में जगह-जगह होल्डिंग लगाई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे से पहले विरोध में होल्डिंग लगवाई है. बताया जा रहा है कि कैसरगंज लोकसभा के जरवल में गोंडा- लखनऊ हाईवे पर बड़ी-बड़ी होल्डिंग लगाई गई है
Sorry, there are no polls available at the moment.