संवाददाता इरफान कुरैशी।।
थाना प्रभारी सहादतगंज ने कहा कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त होगी कार्रवाई
लखनऊ कमिश्नरेट (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना सआदतगंज पुलिस ने 2 नफर वारंटी गिरफ्तार,1 आरोपी मुशीर अहमद निवासी 432 के पास बैटनटोला मौज्जमनगर थाना सहआदतगंज लखनऊ,2 उत्तम नगर विश्वकर्मा, निवासी 103 लकड़मंडी थाना सहआदतगंज लखनऊ, मुखबिर की सूचना पर, उनके घरों से पुलिस हिरासत में लिया, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें थाना सआदतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, पुलिस ने, आरोपीयों को गिरफ्तार कर विधिक नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है,