लखनऊ – कारगिल युद्ध में अपने सर्वस्व निछावर कर देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिक की याद में विजय दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया गौरव सेनानी कल्याण संस्थान तेलीबाग स्थान पर बुधवार को संत मार्केट स्कूल बंगाली टोला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। और उनके परिजनों ने सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। और संस्थान के महा सचिव ने बताया कि आज से 24 साल पहले कारगिल की ऊंची पहाड़ियों में विषम परिस्थितियों को देखते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों ने बलिदानियों के बलिदान से यह देश सुरक्षित है। गौरव सेनानी कल्याण संस्थान के महा सचिव नायक सुबेदार विजय कान्त वाजपेई ने इस कार्यक्रम में बताया कि यह लखनऊ के कुल मार्गों के नामांकरण अमर बलिदानियों के नाम पर रखने को कर विगत कई सालों से कार्यक्रम में गौरव सेनानी कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों डी. एस. शुक्ला, कैप्टन वी. एन. गौर, सुबेदार मेजर भरत जी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष रूद्र देव दूबे आदि काफी संख्या में लोग व परिवार वाले उपस्थित थे।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।