उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के दीन शाह गौरा ब्लाक क्षेत्र के एक गांव में तालाब में नहा रहे पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया।
मामला ब्लाक के मंगतन खेड़ा मजरे बांसी रिहायक गांव का है। गांव के पास तालाब में बच्चे नहा रहे थे। घटना शनिवार दोपहर की है। मामले की जानकारी होते ही गांव में मातम छा गया और परिवार में रोना पिटना मच गया। यह बच्चे दो परिवारों के है।
मृतक बच्चों की उम्र सात से 12 साल तक बताई जा रही है।
पानी में डूबे मृतक बच्चे – सोनम उम्र करीब 10 वर्ष पुत्री सोनू,
अमित उम्र करीब आठ वर्ष पुत्र सोनू,
वैशाली उम्र 12 वर्ष पुत्री विक्रम,रितु उम्र करीब आठ वर्ष पुत्री जीतू,रुपाली 9 वर्ष पुत्री विक्रम