सचिन पाण्डेय
उन्नाव। पुरवा पुलिस को मिली सफलता वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने दो चोरो को चोरी हुई दो बाइको के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।
उप०नि०सियाराम चौरसिया व उ०नि० जितेन्द्र पान्डेय मय हमराह पुलिस बल द्वारा पुरवा उन्नाव मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन अन्डर पास के निकट से दो शातिर चोर प्रदीप कुमार पुत्र उमाशंकर कन्नौजिया निवासी धन्नीपुर थाना पुरवा,सूरज रावत पुत्र किशन पाल निवासी ग्राम अभूषा थाना पुरवा जनपद उन्नाव को चोरी की मोटरसाइकिल नं0 UP35AN1013 व मोटरसाइकिल नं0 UP35AC1496 बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त दोनों मोटरसाइकिलों की चोरी के संदर्भ में थाना पुरवा पर क्रमशः मु0अ0सं0 284/23 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 285/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमों में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई है।