सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जनपद के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंजपुर में रेलवे ट्रैक पर बिना सर की लाश मिली जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए मृतका की शिनाख्त शिवानी पत्नी राकेश पुत्र राम कुमार ग्राम कुंजपुर थाना अजगैन की हुई। लड़की के पिता ने ससुराल वालो पर गम्भीर आरोप लगाया है कि मेरी बेटी को पहले मार डाला है जब वह मर गयी तब उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर रख दिया है और उसको आत्म हत्या का रूप देकर मामला रफा-दफा करने में जुटे हैं। लड़की के पिता ने बताया कि इससे पहले भी कई बार लड़की के ससुराल वालों ने लड़की पर दहेज लाने के लिए दबाव बनाया करते थे और मार पीट भी करते थे और कई बार समझा बुझा कर मामला शांत करा देते थे लड़की के घर वालों का रो – रोकर बुरा हाल है।
लड़की के घर वालों ने आरोप लगाया है कि लड़की के पति राकेश कुमार ने अपनी मां -राजेश्ववरी व अपने भाइयों रमेश व दिनेश और अपनी भाभी के साथ मिलकर पहले सभी लोगों ने घर पर मार डाला फिर जब वह मर गयी तब उसकी लाश को रेलवे ट्रैक पर रख दिया जिससे लगे कि लड़की ने खुद आत्म हत्या की है।
अजगैन कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के आरोपों की पुष्टि करने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।