उन्नाव। ई रिक्शा की टक्कर से साइकिल सवार छात्र गम्भीर रुप से घायल हो गया। आसपास लोग उसे सी एच सी लेकर गए।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गम्भीर देखते हुए। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेथू का छात्र राजन(15)पुत्र विश्राम जय किसान इन्टर कालेज में कक्षा 9का छात्र हैं वह बुधवार की सुबह साइकिल से स्कूल गया था। स्कूल से पढ़कर साइकिल से घर वापस लौटते समय चमियानी तिपुरारपुर रोड कायमपुर गांव के मोड़ पर सामने से आ रहे ई रिक्शा से टक्कर लग गई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी पुरवा लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।