देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। एक साथ बाइक पर घर जा रहे मामा भांजे को डम्पर ने कुचला। गुस्साई भीड़ ने चालाक को पकड़ कर पीटा, रोड किया जाम। प्रशासन ने समझा बुझा कर लोगो को कराया शान्त, दोनो शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र अचलगंज के रायबरेली हाईवे पर अचलगंज कस्बे में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मामा भांजे को कुचला। आपको बताते चले मगंलवार को करीब 12:30 बजे अचलगंज कस्बा निवासी रामनाथ (35) अपने मामा कमलेश निवासी जमेल को लेकर बाइक अपने घर आ रहे थे। जैसे ही रामनाथ अचलगंज कस्बे में पहुंचा उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार डंपर ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए दोनो को कुचल कर भागने लगा। आसपास के लोगो ने डंपर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी ने लोगो को शान्त कराकर चालक को थाने भेजा।
परिजनो ने शव रख कर किया रोड जाम-गुस्साए परिजनो ने रोड पर शव रख कर रास्ता जाम कर दिया। जिससे हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। सूचना पर कई थानों की पुलिस बीघापुर सीओ, तहसीलदार ने परिजनो को दुर्घटना में लाभ दिलाने का आश्वासन देकर शान्त करा कर करीब 4 बजे दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बेटी से उठ गया पिता का साया – रामनाथ छः बहनों में अकेला था, दो साल पहले विदेश से वापस आने के बाद कस्बे में ही मोमोज का ठेला लगा कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक रामनाथ की मां और पत्नी सुधा और एक बारह वर्षीय पुत्री है।