सचिन पाण्डेय
उन्नाव।थाना क्षेत्र आसीवन के अंतर्गत बाग में आम तोड़ रहे बुजुर्ग को लग गई करंट। करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों आनन फानन सीएचसी मियॉंगंज में भर्ती कराया। थाना क्षेत्र के पारा सैफपुर गांव निवासी रामेश्वर पुत्र रामौतार सिंह (65) ने बाग में आम तोड़ रहा था तभी अचानक ग्यारह हजार लाईन में लग्गी टच हो गई और करंट
लग्गी में उतर आया
। करंट लगने से
बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन फानन में मियॉंगंज सीएचसी पहुंचकर घायल व्यक्ति को भर्ती कराया जहां पर घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है
।