सचिन पाण्डेय
उन्नाव।थाना आसीवन क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िता कल्पना निवासी ताजपुर थाना आसीवन की शादी 26.6.2018 को हिंदू रीति रिवाज के साथ अनिल कुमार पिता महादेव ग्राम पनापुर में हुई थी शादी होने के बाद दहेज पीड़िता कल्पना को उसका पति अनिल कुमार प्रतिदिन परेशान करने लगा पति-पत्नी के सत्संग से एक पुत्र का जन्म हुआ जिसकी उम्र 4 वर्ष है और कम दहेज लाने की वजह से उसका पति लगातार उसे परेशान करता रहा इस मामले को लेकर कई बार संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा सुलह समझौता भी कराया गया लेकिन उसका पति और उसका ससुर अभी तक लगातार परेशान करता आ रहा है। पीड़िता का पति बेरोजगार था लेकिन उसके ससुराल वालों ने पैसा देकर उसकी नौकरी भी लगवाई जो आज एंबुलेंस गाड़ी में ड्राइवर है। 18.6.2023 को समय लगभग 9:00 बजे रात को घर पर पति अनिल कुमार खाना लेने आए थे पीड़िता के पति ससुर महादेव सास रीता ननंद गुड़िया इन लोगों ने एकजुट होकर पीड़िता कल्पना को जमकर लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा और सब लोगों ने एकजुट होकर सलाह बनाने लगे घर में डीजल रखा है डीजल डालकर इसको जलाकर मार डालो और कहने लगे जितना पैसा लगेगा हम लगा देंगे और कहा पावर पैसा पुलिस हमारे साथ है हमारा कुछ नहीं होगा।जबकि शादी के दरमियान पीड़िता कल्पना के पिता ने अपने हैसियत के अनुसार एक सोने की चेन एक मोटरसाइकिल एक अंगूठी और नगद ₹1,50000 और दान दहेज भी दिया था। लेकिन फिर भी पीड़िता का पति सास ससुर सभी लोग मिलकर बार-बार धमकी देते हैं और कहते हैं हमको एक चार पहिया गाड़ी दो अगर दे दोगे तो हमारी तुम्हारी लड़ाई नहीं होगी। पीड़िता कल्पना ने अपने पिता को अपने ससुराल बुलाया उसके पिता ने उसके सास ससुर दामाद को काफी समझाया बुझाया लेकिन उसका पति अनिल कुमार उसके सास-ससुर एक भी नहीं मानी और लड़की के पिता को ससुराल जनों ने बद्दी बद्दी गालियां दी और अपमानित किया लड़की के ससुराल जनों ने लड़की से समस्त स्त्रीधन छीन लिया सिर्फ पहने हुए कपड़ों के साथ उसके पिता के साथ अपने घर से भगा दिया। आज पीड़िता अपने मायके में रह रही है उसका पति अनिल कुमार उसके सास-ससुर लगातार फोन के माध्यम से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं कि ₹200000 मुझे दे दो हमारी तुम्हारी कोई लड़ाई नहीं होगी जिसकी पीड़िता के पास रिकॉर्डिंग भी है जिसको लेकर पीड़िता न्याय पाने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी महोदय और सीओ को शिकायत पत्र दिया। आज पीड़िता आसीवन में थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है थाना आसीवन दबंग पति पर और उसके घर वालों पर कई धाराओं पर मुकदमा लिखा है।