उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

संचारी रोग नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान का मलेरिया अधिकारी ने किया निरीक्षण, लोगो को किया गया जागरूक

सचिन पाण्डेय


उन्नाव। जिला मलेरिया अधिकरी ने बताया है कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनमानस को संचारी रोगों/दिमागी बुखार के प्रकोप से बचाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में जनपद में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहें।विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों तथा नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट उन्नाव द्वारा संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध की जा रही कार्यवाहियों का निरीक्षण जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव रमेश चन्द्र यादव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज उन्नाव के ग्राम पंचायत सुंदरपुर में किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ कार्यक्रम में सहयोग कर रहे अन्य सहयोगी विभागों यथा पंचायती राज/ग्राम्य विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान एवं सूचना विभाग द्वारा समन्वित रूप से संपादित कराई जा रही कार्यवाहियों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत में साफ सफाई के कार्य को और प्रभावी तरीके से कराने हेतु मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान मंगली प्रसाद को निर्देशित किया गया। ए.एन.एम. जोगेश्वरी को निर्देशित गया कि ग्राम पंचायत में अन्य विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की सतत निगरानी करें इस कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। मौके पर मौजूद आशा को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण करते हुए बुखार के रोगियों की सूची, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षयरोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची फाइलेरिया/कालाजार/कुष्ठ रोगियों तथा कुपोषित बच्चों की सूची एवं मच्छर जनित स्थितियों से संबंधित सूचना तैयार कर एनएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रतिदिन प्रस्तुत करेगी। सीएचओ चांदपुर झलियाही रेनू शाक्य को निर्देशित किया गया की आशा द्वारा एकत्रित की गई सूचना को ई-कवच पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। इसके अतरिक्त संचारी अभियान के तहत साफ-सफाई, स्वच्छता, एंटी लार्वा छिड़काव, फागिंग, नाला-नालियों की सफाई, तालाबों/पोखरों के पास की झाड़ियों की सफाई, सूअर बाड़ो की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश प्रदान किए गए। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में स्थित एक मात्र सूकर बाड़ा का निरीक्षण किया गया तथा सूकरपालक नन्हके एवं उनके परिजनों को संचारी रोगों से बचाव के संबंध में जागरुक किया गया तथा सूकर बाड़ा को आबादी से दूर किए जाने हेतु समझाया गया। जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर सुकरो के टीकाकरण कराए जाने का अनुरोध किया गया। जिला कृषि रक्षा विभाग की तरफ से कृषि रक्षा अधिकारी हसनगंज साहबलाल वर्मा द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों को चूहा, छछूंदर से फैलने वाले रोगों लेप्टोस्पोराइसिस/स्क्रब टाइफस से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर के बच्चो तथा उपस्थित अध्यापकों को विशेष संचारी रोगों से बचाव और उपचार के बारे में बताया गया।

इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट एंबुलेंस द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया गया। वैन पर उपस्थित डा हर्षित यादव, लैब टेक्नीशियन अंतिमा पटेल, स्टाफ नर्स दिव्यांशी सिंह, फार्मासिस्ट शिवम सिंह, चालक संदीप श्रीवास्तव को ग्रामवासियों को प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए तथा इस कार्य में आशा को भी सहयोग प्रदान किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। इसके अतिरिक उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को आई.ए.पी.ई.एन. इंडिया के लखनऊ रीजन की सचिव रानू सिंह द्वारा बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियो से बचाव तथा उचित खानपान के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

निरीक्षण के दौरान आशा उर्मिला देवी, सीएचओ रेनू शाक्य, कृषि रक्षा प्रभारी साहबलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button