लखनऊ।।उत्तरप्रदेश पुलिस को मिला योगी सरकार की तरफ से दीवाली गिफ्ट,1781 हेड कांस्टेबल की होगी दरोगा पद पर तैनाती।डीआईजी स्थापना अखिलेश कुमार चौरसिया ने जारी किया आदेश।
बता दे दीवाली से पहले योगी सरकार ने पुलिस कर्मियों को अच्छी सौगात दी है।हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत 1,781 पुलिसकर्मियों को सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नत कर दिया है।इस पदोन्नति से पुलिसकर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा। यूपी पुलिस में कार्यरत 1,781 हेड कांस्टेबल के पदोन्नति के बाद पुलिस विभाग में खुशी की लहर है।सभी पुलिसकर्मियों को फिलहाल उनकी तैनाती वाले जगह पर ही प्रमोट किया गया है।डीजीपी की मंजूरी मिलने के बाद प्रोन्नति का आदेश जारी कर दिया गया है।