-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ
यूपी के उपचुनावों में सीट को लेकर निषाद पार्टी बेचैन
उपचुनाव में सीट न मिलने की आशंका पर संजय निषाद की बढ़ी बेचैनी
निषाद पार्टी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बीजेपी पर बना रहे दबाव
प्रत्याशी भले बीजेपी का लेकिन सिंबल हमारा हो-संजय निषाद
कार्यकर्ताओं की मंशा बताकर उपचुनाव में सीट के लिए खेल रहे प्रेशर पॉलिटिक्स
मझवा और कटेहरी सीट पर संजय निषाद ठोक रहे दावा
यूपी भाजपा नेतृत्व से निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने की मांग
केंद्रीय नेतृत्व से भी संजय निषाद लगा रहे जुगाड़
निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने की सीट की मांग
बीजेपी के साथ गठबंधन में आने के बाद बहुरे हैं निषाद पार्टी के दिन
कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का पूरा परिवार राजनीति में सेटल
निषादों और पिछड़े वंचितों की राजनीति के बहाने पूरा परिवार सेट
संजय निषाद खुद मंत्री, एक बेटा विधायक दूसरा बेटा पा चुका है सांसदी का टिकट
बीजेपी के सहारे बेटे प्रवीण निषाद दो बार रह चुके हैं सांसद
मंत्री जी संतकबीरनगर से बेटे प्रवीण निषाद को टिकट दिलाने के बावजूद नहीं जिता पाए सीट
खुद के बेटे को ना जिता पाने वाले संजय निषाद लोकसभा चुनाव में पार्टी सिंबल पर टिकट न मिलने को बता रहे हार का कारण
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी भाजपा कोटे से हैं एमएलसी
बीजेपी के सहयोग से यूपी में जीरो से 11 सीट तक पहुंची है निषाद पार्टी
अब उपचुनाव में बीजेपी पर दबाव बना रहे निषाद पार्टी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद