उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में हुइ जिला सैनिक बन्धु की बैठक, सैनिकों की समस्याएं त्वरित निपटाने के दिए निर्देश


उन्नाव।कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में ‘‘जिला सैनिक बन्धु‘‘ की बैठक नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उन्नाव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। सर्व प्रथम अपर जिलाधिकारी एवं सैनिक कल्याण अधिकारी, उन्नाव द्वारा पूर्व में सम्पन्न जिला सैनिक बन्धु बैठक में उठाये गये लम्बित बिन्दुओं पर की गयी कार्यवाही का अनुश्रवण किया गया। साथ ही पुराने लम्बित बिन्दुओं पर आख्या मंगाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं को अपर जिलाधिकारी एवं स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा ने गम्भीरता से सुना एवं पूर्व सैनिक अरूण शंकर शुक्ला की पैत्रिक जमीन को उनके नाम दर्ज करने हेतु उप जिलाधिकारी, सदर, उन्नाव को शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेशित किया, कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, जमीन व सम्पत्ति विवाद, लड़ाई-झगडे़, चकबन्दी एवं नगर पालिका, बिजली विभाग से सम्बंधित जो भी समस्यायें पटल पर आयें उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाये। साथ ही अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला सैनिक बन्धु बैठक एक ऐसा पटल है, जिसके माध्यम से प्रत्येक सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिक व उनके आश्रित आसानी से अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
स्क्वाड्रन लीडर ने कहा कि पूर्व सैनिकों एवं उनकी समस्याओं को कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवसों में सुनकर, जिला प्रशासन एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ सामन्जस्य मिला कर विविध समस्याओं को निस्तारित कराया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि निःशुल्क कम्प्युटर कोचिंग, एस0एस0बी0 कोचिंग का जनपद के पूर्व सैनिकों के आश्रित आवेदन कर लाभ प्राप्त करें। कक्षा 1 से 12 तक शैक्षिक सहायता, तकनीकी शिक्षा हेतु प्रधानमंत्री शैक्षिक सहायता, पुत्री विवाह अनुदान आदि सरकार की योजनाओं को भी लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सैनिकों ने सोल्जर बोर्ड, उन्नाव द्वारा नियमित आयोजित कराये जाने वाली ‘‘जिला सैनिक बन्धु बैठक‘‘ के माध्यम से पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित कराये जाने के प्रयासों की प्रशंसा की।
इस बैठक में जनपद के अधिकारी आशुतोष कुमार सी0ओ0 सिटी, रामेश्वर प्रसाद जिला पूर्ति अधिकारी, अरविन्द कुमार राय सहायक चकबन्दी अधिकारी जय शंकर पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक, नगर पालिका परिषद, रमेश कुमार, वरि0सहा0, जिला सेवायोजन कार्यालय, उन्नाव, पूर्व नायब सुबेदार मिर्जा इदरीस बेग, पूर्व सुबेदार मेजर राजेश कुमार मिश्र, पूर्व जे0डब्लू0ओ0 हरीपाल यादव व कार्यालय के कर्मचारी शिव प्रसाद, राकेश, सपना, उमाकान्त उपस्थित रहें।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button