उन्नाव। शुक्रवार शाम किसी काम के सिलसिले से अपने घर से युवक बाइक लेकर निकला था। अगले दिन युवक का शव रोड के किनारे पड़ा मिला मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने युवक के शव को हत्या कर फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
औरास थाना क्षेत्र के बहादुरपुर खझडी गांव निवासी जयपाल यादव उम्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सियाराम यादव अपने किसी काम के सिलसिले में घर से शुक्रवार को शाम के वक्त बाइक से निकला था। और परिजनों ने देर रात इधर-उधर खोजबीन किया किंतु कहीं कोई पता नहीं चला। शनिवार दोपहर के वक्त सीसी पंडित खेड़ा के बीच नैनपुर गांव को जाने वाले रास्ता पर शव पड़ा हुआ मिला राहगीरों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की बाइक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी राजकुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मृतक युवक के चेहरे पर कई निशान बने हुए हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद घटना स्पष्ट हो जाएगी की युवक की मृत्यु कैसे हुई है। मृतक अपने परिवार में अकेला था मृतक की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी किंतु पति पत्नी में समझौता हो गया था मृतक की बूढ़ी मां का रो-रोकर हाल बेहाल है।