लोकसभा चुनाव से पहले मेडिकल कालेज का लोकार्पण कराने का दिया निर्देश
देवीपाटन मंडल के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने शहर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण निर्धारित मानक और समय से कराया जाए। डीएम समय-समय पर निर्माण के गुणवत्ता की जांच की कराएं। ये परियोजना केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
मेडिकल कालेज का निर्माण 281 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग करा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले हरहाल में लोकार्पण करा दिया जाए। मंत्री ने नवीन गल्ला मंडी स्थिति गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। यहां निर्धारित 1500 एमटी के सापेक्ष सिर्फ 189 एमटी गेहूं की खरीद हुई थी।
मंत्री ने कहा कि आप गेहूं लेने से पहले झरना लगाते हो, किसान को तत्काल पैसा नहीं मिलता, ट्रैक्टर पर लादकर गेहूं क्रय केंद्र पर लाना पड़ता है, जबकि निजी दुकानदार घर से अधिक दाम में खरीद लेते हैं। गेहूं के सरकारी व गैर सरकारी रेट में ज्यादा अंतर नहीं है। लेकिन हमें सुविधाएं बढ़ाकर किसानों का भरोसा जीतना होगा।