उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

जनपद में शुरू हुआ सघन दस्त नियंत्रण पखवारा,22 जून तक चलेगा आभियान

सचिन पाण्डेय

उन्नाव।पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों में दस्त प्रबंधन करने व इस संबंध में समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से सात से 22 जून तक सघन दस्त नियंत्रण पखवारा मनाया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सत्यप्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि पाँच साल से कम आयु के पाँच से सात फीसद बच्चों में मृत्यु का कारण दस्त है । दस्त का सही से प्रबंधन कर बाल मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है ।
दस्त का उपचार मौखिक पुनर्जलीकरण घोल (ओआरएस)यानि ओआरएस और जिंक की गोली है ।
डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि सभी ब्लॉक्स पर ओआरएस के पैकेट्स और जिंक की गोलियां उपलब्ध करा दी गई हैं | इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं का ओरिएंटेशन अभिमुखीकरण भी किया जा चुका है | अभियान को सफल बनाना है बनाने के लिए पखवारे के दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चे को ओआरएस का पैकेट देंगी | इसके अलावा दस्त से पीड़ित बच्चे को ओआरएस के दो पैकेट एवं 14 जिंक की गोलियां दी जाएंगी | आशा कार्यकर्ता द्वारा ओआरएस को बनाने की विधि का प्रदर्शन करके दिखाया जाएगा |

इस अभियान के दौरान उन सभी घरों को लक्षित करना है जहां पर पाँच साल से कम आयु के बच्चे हैं, पाँच साल से कम आयु के वह बच्चे जिन्हें अभियान के दौरान दस्त की समस्या हुई हो, ऐसे सब- सेन्टर जहां पर एएनएम न हो या लंबी छुट्टी पर हो, ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजूदर,शहरी मलिन बस्ती, दूरस्थ क्षेत्र, ऐसे क्षेत्र जहां पहले डायरिया का आउटब्रेक हो चुका हो, छोटे गाँव या छोटे कस्बे जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव हो | इसके अलावा उन बच्चों को प्राथमिकता देनी है जो कुपोषित हैं या कम वजन के बच्चे हैं |

डॉ हरिनंदन प्रसाद बताते हैं कि दस्त के दौरान ओआरएस घोल एवं जिंक की गोली का सेवन करना चाहिए | यदि इसके उपयोग के बाद भी दस्त ठीक न हों तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं | दस्त बंद होने के बाद भी दो माह से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार जिंक की गोलियाँ 14 दिनों तक देनी चाहिए | जिंक के सेवन से अगले दो से तीन माह तक दस्त होने की संभावना नहीं होती है | इसके साथ ही बच्चे को स्तनपान, ऊपरी आहार और भोजन जारी रखें | छह माह तक की आयु के बच्चे को केवल स्तनपान कराएं |

दो माह से छह माह तक की आयु के बच्चों को जिंक की आधी गोली माँ के दूध में घोलकर और सात माह से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को एक गोली जरूर दें |दस्त होने का मुख्य कारण साफ सफाई का अभाव है | पीने के लिए साफ पानी का उपयोग करें | पानी उबाल कर ठंडा कर लें उसके बाद उसे इस्तेमाल में लाएं | खाना बनाने और खाने से पहले, शौच के बाद, बच्चे का मल साफ करने के बाद साबुन और पानी से अच्छे से हाथ धोएं | साफ बर्तन में चम्मच से बच्चे को खाना खिलाएं | इसके साथ ही बच्चे को रोटा वायरस की वैक्सीन लगवाएं |

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button