उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा,दबंगों से पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

सचिन पाण्डेय

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के डेरा पीपर खेड़ा में एक महिला के खेत पर दबंगों ने मारपीट कर कब्जा करने की नीयत से नाप जोख करा ली। इसी तरह झब्बूपुरवा मजरा कटरी पीपरखेड़ा गांव में भी कानपुर के दबंगों ने महिला की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। जिसमे दोनों महिलाओं ने सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीपर खेड़ा डेरा वाला निवासी मिश्रीलाल की पत्नी राधा देवी ने उन्नाव एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुये बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी बेटी और बेटे के साथ खेतों पर काम कर रही थीं। आरोप है कि तभी झब्बूपुरवा निवासी शिव कुमार, गयादीन, सुनील, मनोज, नीरज पुत्रगण राजाराम गोविन्द, अंशू, पंकज, विशाल, राम खेलावन, बिहारी गांव के 25 दबंगों के साथ खेत में घुस आये। जहां बिना राजस्व की टीम की मौजूदगी में नाप जोख कराने लगे। इसका उन्होंने विरोध किया। विरोध करने पर दबंगों ने बेटी खुशबू, अनीता को मारा पीटा। जिस पर उसने डॉयल 112 की पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस उल्टा ही उसके बेटे लल्लू को पकड़कर ले गई। जबकि उसके पक्ष के लोगों को चोटें भी आई हैं। वहीं, दूसरे मामले में झब्बूपुरवा मजरा कटरी पीपरखेड़ा निवासी स्व0 मेवालाल की पत्नी शांति ने आरोप लगाया कि मनोहर नगर ऊंचा टीला जाजमऊ कानपुर निवासी मुमताज, शानू उर्फ नियाज अहमद, झब्बूपुरवा निवासी मुकेश, शिवकुमार, रामसिंह अपने साथियों के साथ उसकी भूमि पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर आरोप है कि दबंगों ने उसे असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने बताया कि कब्जे करने वाले सभी दबंग प्रवृत्ति के हैं। उनसे जान का खतरा भी है। पीड़िताओं की तहरीर पर एसपी ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। एसपी को शिकायती पत्र देने पहुंची शांति देवी ने बताया कि गंगाघाट पुलिस दबंगों का साथ दे रही है। उनके संरक्षण में दबंग उन्हें मारने पीटने के साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और जमीन पर पहुंचते ही उन्हें वापस लौटा देते हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस पूरे मामले में गंगाघाट कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि मामले को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है। जिसमे जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button