लखनऊ

अवैध निर्माण पर रोक के सारे दावे हुए धरा शाही,कैसरबाग एवं अमीनाबाद क्षेत्र बना अवैध निर्माण का हब

संवाददाता इरफान कुरैशी।।

नहीं थम रहा परिवर्तन जोन-6 में अवैध निर्माण का कारोबार,
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी अवैध निर्माण पर रोक लगाने के चाहे जितने दावे करलें परन्तू धरातल पर शून्य नज़र आरहे हैं। सच तो यह हैं अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों के हौसले चरम पर हैं।

परिवर्तन जोन-6 में अवैध निर्माण ले चुका है विकराल रूप,

अवैध निर्माण की शिकायतें लगातार शासन तक पहुंचने के बा-वजूद अवैध निर्माण पर अंकुश ना लगना ल.वि.प्रा.की लचर व्यवस्था एवं अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह ज़रूर लगाता हैं। आखिर अवैध निर्माण करने वालों को इतना हौसला मिलता कहाँ से हैं ? शिकायतों के ब-वजूद नीचे से लेकर ऊपर तक अधिकारी क्यों खामोश रहते हैं ?

इसी का नतीजा हैं जो परिवर्तन ज़ोन-6 कैसरबाग एवं अमीनाबाद का इलाक़ा अवैध निर्माण का हब बनता जा रहा है।

कमाल यह हैं कि जोनल अधिकारी के कड़े निर्देशों के बावजूद अवर अभियंता लाटूश रोड पीली मस्जिद के सामने एवं मेन रोड पर चल रहे दो दो अवैध निर्माण पर रोक लगाने में नाकाम नज़र आरहे हैं आखिर क्यों ?

वही अमीनाबाद माता बदल पंसारी एवं पीली मस्जिद के बगल में भी धड़ल्ले से जारी है अवैध निर्माण।

परिवर्तन जोन-6 में धुआंधार मानकों के अधीन चल रहे अवैध निर्माण अधिकारी मौन,

हद है एक अवर अभियंता के पास चार 2 थानों का चार्ज,अब एल.डी.ए विभाग की इस तरह की कार्य प्राणी पर सवाल तो उठेंगे ही।

परिवर्तन जोन-6 के अवर अभियंता रगंनाथ सिंह का शुक्रवार को विभिन्न प्लेटफार्म पर रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद कहीं जाकर सोए हुए अधिकारी चेते।

सूत्रों की मानें तो मामले की पूरी रिपोर्ट उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव आवास विकास को सौंपी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button