*
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला,,
लखनऊ – दिनांक 14.05.2023 को व्यापारी पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें व्यापारियों ने अनेकों विषयों/ समस्याओं पर चर्चा की l राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अंजनी कुमार पांडे ने समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण कराने की बात कही l कई पदाधिकारियों ने संगठन को और अधिक मजबूत एवं ताकतवर बनाने के लिए अपने अपने सुझाव भी दिए क्रमवार
सर्वसम्मति से निम्न कई अहम बिंदुओं पर निर्णय लिया गया।
1. सदस्यता अभियान चलाया जाए जिसमें नए एवं इच्छुक व्यापारी सदस्यों को जोड़ा जाए l
2. जो पदाधिकारी लगातार तीन बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं तो उनको पद से पद मुक्त कर दिया जाए l
3. व्यापारियों का वार्षिक सम्मेलन 15 जुलाई 2023 को होना सुनिश्चित किया गया l
4. बैठक की सूचना होने पर हर व्यापारी भाई को बैठक में समय से शामिल होना आवश्यक है।
5. जिन व्यापारियों का सदस्यता प्रमाण पत्र दिया जा चुका है वह उसे फ्रेमिंग करा कर अपनी दुकान में अवश्य लगा ले और जो लोग सदस्यता से वंचित रह गए हैं कृपया दिए गए कार्यालय के इस नंबर पर 7393995859 संपर्क करके अपनी सदस्यता ग्रहण कर लें l
6. आगामी बैठक की सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जाती रहेगी l सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि सूचना को देखकर कृपया नजरअंदाज ना किया करें एवं समय पर उपस्थित होने की कोशिश अवश्य करें l आज के इस अहम बैठक के मौके पर उपस्थित पदाधिकारी गण संरक्षक सूर्य नारायण तिवारी राष्ट्रीय महासचिव नीलेश सिंह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निखिलेश यादव राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नाथ मिश्रा प्रदेश महासचिव राम तिवारी जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव उमेश मिश्रा अनूप मिश्रा विजय शंकर मिश्रा जिला प्रभारी दिलीप मिश्रा हरिओम अवस्थी इत्यादि पदाधिकारी एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे।