प्रयागराज । सोरांव थाना के नहर ददौली लकड़मंडी चौराहे में शनिवार रात घर के बाहर बैठे 5 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। और वही मरने वालों में पति-पत्नी और 7 साल का बेटा शामिल हैं।
वही घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को प्रतापगढ़-प्रयागराज हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। वही नाराज ग्रामीण DM और CM को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। SDM सोरांव सार्थक अग्रवाल समेत प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे।
वह ग्रामीणों को काफी देर तक समझाते रहे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। काफी प्रयास के बाद देर रात पुलिस द्वारा लोगों को शांत कराकर जाम हटवाया । इसके उपरांत पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।