उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, बाइक सवार पिता पुत्र की मौत

उन्नाव। पुरवा-उन्नाव के मंगतखेड़ा चौराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिस हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पिता, बेटे को स्कूल से लेकर घर जा रहा था। घटना के बाद आक्रोशित जनता ने सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग करते हुए जाम लगा दिया। तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी के समझाने पर करीब दो घंटे बाद जाम को खुलाया गया। बता दे कि हादसे के वक्त बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए था। जानकारी के अनुसार, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बैगांव निवासी संदीप यादव (30) सुबह करीब 11 बजे बेटे अनमोल (8) को स्कूल से लेकर घर जा रहे थे। तभी बाइक से मंगतखेड़ा चौराहा पार करते समय पुरवा से उन्नाव की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक के पीछे के पहिए से कुचलकर पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक भागने की कोशिश कर रहे चालक को ट्रक सहित रोक लिया गया औैर मारपीट की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर चालक को हिरासत में ले लिया। बता दे कि घटना से आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। और चौराहा से पहले सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग करने लगे। लोगों ने बताया कि यहां अक्सर हादसे होते हैं। पुरवा और उन्नाव की ओर से आने वाले वाहन तेजी से निकलते हैं। इससे चौराहा से आवागमन कर रहे लोग चपेट में आकर घायल होते हैं। जाम की सूचना पर पहुंचे पुरवा कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने पहुंच कर परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। मामला बढ़ते देख सर्किल का फोर्स बुलाया गया। कुछ देर बाद तहसीलदार अमृतलाल भी घटना स्थल पहुंचे जहा तहसीलदार ने ब्रेकर बनवाने के लिए पीडब्लूडी को लिखने और पिता-पुत्र को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कारवाई का आश्वासन दिया। जिसके करीब दो घंटे बाद लोग शांत हुए। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया चालक को हिरसात में ले लिया गया है। आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button