सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जिले की सदर नगर पालिका व सभासद का रिज़ल्ट आते ही प्रत्याशियों के समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी। जिसमे उन्नाव के वार्ड नंबर 31 से चुनाव चिन्ह झाड़ू से चुनाव लड़ रहे अरफात बेग ने भारी मतों से जीत हासिल की है आप को बता दे कि वार्ड नंबर 31 से चुनाव में अधिक वोटो से आगे निकल कर अरफात बेग के वार्ड के लोग झूम उठे और मतगणना के बाहर फूल के माला लेकर पहुंच गए। जहां उन्होंने माला पहना कर वार्ड तक लेकर आए जहा उनका बहुत ही धूम धाम के साथ नय सभासद अरफात बेग का स्वागत किया गया। अरफात बेग ने जीत का श्रय हमेशा साथ देने वाली वार्ड की जनता और हमेशा साथ खड़े रहने वाले नौजवान लड़को को दिया है। और कहा है की जिस तरह उन्होंने हम पे भरोसा जताया है वैसे ही हम उसके साथ हमेशा हम खड़े रहंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पूवा दूबे ने एसपी सिद्वार्थ शंकर मीणा के साथ मतगणना स्थल का जायजा लिया। काउंटिग सीसीटीवी की निगरानी में की गई। डीएम की ओर से कण्ट्रोल रूम का भी गठन किया गया था। सभी मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ पीएसी की तैनाती भी की गई थी।