अमेठीअयोध्याइटावाउत्तर प्रदेशउन्नावकानपुरजालौनप्रायगराजफतेहपुरबाराबंकीरायबरेलीलखनऊहरदोईहेल्थ

प्रदेश में प्रतिदिन कम से कम डेढ़ लाख कोविड टेस्ट किए जाएं

लखनऊ 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश में ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से कोविड महामारी पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। इसके बावजूद अतिरिक्त सतर्कता बरतना आवश्यक है। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए लोगों को निरन्तर जागरूक किए जाने के निर्देश दिए हैं।


मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत टीम-9 की बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन कम से कम डेढ़ लाख कोविड टेस्ट किए जाएं। कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे लोगों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य सतत जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित 99 फीसदी लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। इन लोगों के स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए। जिन जनपदों में अधिक केस मिल रहे हैं, वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने की अनिवार्यता को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 269 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 218 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है।

वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1587 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 01 लाख 20 हजार 467 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 11 करोड़ 14 लाख 15 हजार 554 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।
बैठक में यह जानकारी भी दी गयी कि राज्य में गत दिवस तक 31 करोड़ 48 लाख 49 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 13 करोड़ 06 लाख 96 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 88.65 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 15 करोड़ 29 लाख 88 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी विद्युत उपभोक्ता को गलत बिजली बिल न मिले।

ओवरबिलिंग अथवा विलंब से बिल दिए जाने से उपभोक्ता को परेशानी होती है। इससे उपभोक्ता बिल जमा करने के प्रति उत्साहित नहीं होता। सभी को समय से बिल और सही बिल दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनायी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है। बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करे। ऊर्जा विभाग/विद्युत निगमों को बिल के समयबद्ध संकलन के लिए ठोस प्रयास करने होंगे। बकायेदारों से लगातार संपर्क एवं संवाद किया जाए। साथ ही, बिजली बिल कलेक्शन सिस्टम में भी सुधार किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की 15 करोड़ गरीब जनता के सुचारु भरण-पोषण के लिए मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। राशन के अतिरिक्त दाल, नमक और खाद्य तेल भी दिया जा रहा है। अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी भी मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापक जनहित की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सुव्यवस्थित रूप से चलती रहे, इसके लिए वितरण सामग्री की उपलब्धता, वितरण प्रणाली आदि की नियमित अंतराल पर समीक्षा की जाए।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button