देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बीघापुर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना अचलगंज पुलिस बल द्वारा दिनांक 06.05.23 को समय 05.40 बजे 01 नफर अभियुक्त वारिस कुमार यादव पुत्र पल्टू यादव नि० महराजपुर बाबा टोला थाना तिलझाडी जिला साहिबगंज (झारखण्ड, प्रदेश) उम्र 19 वर्ष को रावल तिराहा पर मय 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 88/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम वारिस कुमार यादव पुत्र पल्टू यादव नि० महराजपुर बाबा टोला थाना तिलझाडी जिला साहिबगंज (झारखंण्ड, प्रदेश ) उम्र 19 वर्ष पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर अभि0 उपरोक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।