उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेलखनऊ

मतदाता जागरूकता हेतु मानवाधिकार जनसेवा परिषद की पहल – लखनऊ।



लखनऊ – स्थानीय निकाय चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने हेतु मानवाधिकार जनसेवा परिषद के सदस्य प्रेरित करेंगे। आज मानवाधिकार जनसेवा परिषद के सदस्यों की किरन प्रकाश विश्वकर्मा प्रधान के खरगापुर स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी।
लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वोट डालने हेतु नागरिकों में उत्साह रहता है परन्तु नगर निगम चुनाव में लोग उदासीन हो जाते हैं जबकि जन समस्याओं के निवारण में पार्षद ही मुख्य भूमिका निभाता है। इसलिए सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। किरन प्रकाश विश्वकर्मा ने लोगों से अपील की वोट डालने जाते समय अपने साथ पड़ोसी को भी साथ ले जायें। उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि उनके द्वारा विनय खण्ड स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने आने वाले लोगों को पीने का पानी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। देवकीनन्दन विश्वकर्मा प्रधान तथा रमेश सिंह प्रधान ने कहा कि यदि लोग समाजसेवी व कर्मठ उम्मीदवार को चुनने हेतु वोट अवश्य डालें। शालिनी श्रीवास्तव, आशा सिंह, हेमा गुप्ता, नीलम मिश्रा, बीना सिंह तथा शोभना सिंह टीम बनाकर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करेंगी।

इस अवसर पर रूप कुमार शर्मा, अध्यक्ष मानवाधिकार जनसेवा परिषद प्रदीप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष, किरन प्रकाश विश्वकर्मा प्रधान, देवकी नंदन विश्वकर्मा प्रधान, रेखा शर्मा, आशा सिंह, हेमा गुप्ता, शालिनी श्रीवास्तव, नीलम मिश्रा, शोभना सिंह, बीना सिंह, रमेश सिंह प्रधान, बाज बहादुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button