संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, दिशा निर्देश पर काम कर रही नाका पुलिस हाथ लगी बड़ी सफलता। थाना नाका लखनऊ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 29,4,23, को थाना नाका पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन के चेकिंग के दौरान 1 अभियुक्त सोनू वर्मा पुत्र रामशंकर वर्मा नि0 134,392,वसीरतगऺज थाना नाका हिंडोला लखनऊ को मुखबिर की सूचना पर सुलभ शौचालय के पास राजाजीपुरम टैम्पो स्टैण्ड चारबाग थाना नाका हिंडोला लखनऊ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया। उसके कब्जे अवैध गांजा 180, किलोग्राम बरामद हुआ। थाना स्थानीय पर स0,67,23, धारा,8,20, एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने थाने नाका की कमान संभाली है। वही अपराधियों के हौसले हुए पस्त। इस क्रम में (मध्य) पुलिस आयुक्त द्वारा दिशा निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही है। मालूम हो कि थाना नाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्राप्त की है। नाका थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।।